Pakistan में दो ISI अफसरों की हत्या, Taliban का बढ़ता खौफ !

Afghanistan के बाद Taliban अब Pakistan में राज करने की तैयारी में है इसके लिए उसने हथकंडे अपने शुरू कर दिए हैं इसीलिए तालिबान के निशाने पर है Pakistan Army और ISI.पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खुफिया एजेंसी ISI यानी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के दो अफसरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कत्ल की ये वारदात 3 जनवरी की रात को हुई.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited