Pakistan के Journalist का दावा Qamar Bajwa ने Kashmir के मुद्दे पर PM Modi के आगे टेके थे घुटने!

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने एक ऐसा खुलासा किया है जिससे पूरे पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। हामिद मीर ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर बाजवा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे कश्मीर के मुद्दे पर आत्मसमर्पण कर दिया था। उन्होंने खुद माना था कि पाकिस्तान की आर्मी कभी भारत का मुकाबला नहीं कर सकती इसलिए भारत से लड़ने से बेहतर है समझौता करना।