होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Pakistan में चुन-चुन कर भारत विरोधी आतंकियों का हो रहा है खात्मा । Maulana Raheem Ullah Tariq

पाकिस्तान में भारत के दुश्मन एक-एक कर खत्म हो रहे हैं। आतंक के आका हाफिज सईद हो या मसूद अजहर सब बिल में छिपने को मजबूर हो गए हैं। कभी कश्मीर के नाम पर आतंक मचाने वाले सलाहुद्दीन भीडर के मारे अंडरग्राउंड हो गया है। बता दें कि पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन आतंकी मौलाना रहीमुल्ला तारिक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। आतंकी तारिक मौलाना मसूद अजहर का बहुत करीबी माना जाता था और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था। हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अकरम गाजी की भी गोली मारकर हत्याकर दी गई थी