Pakistan ने Russia से कच्चे तेल पर छूट मांगी तो मिला ये जवाब | Hindi News

Pakistan भारत की तरह Russia से कच्चे तेल पर छूट चाहता था. इस मांग पर रूस ने उसे जो जवाब दिया उससे पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है और वो ठगा सा मुंह लेकर रह गया है. सस्ता तेल खरीदने की उम्मीद लेकर पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 29 नवंबर को रूस गया था. इस प्रतिनिधिमंडल ने 30 नवंबर को रूस के अधिकारियों के साथ बातचीत की और सस्ता तेल देने का अनुरोध किया. लेकिन रूस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.