Pakistan से भागकर आई Seema Haider पर Bilawal Bhutto ने चली Hindu विरोधी चाल!

पबजी खेलते-खेलते सचिन मीणा के प्यार में पड़कर भारत भागकर आई सीमा हैदर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. UP ATS लगातार सीमा हैदर से पूछताछ में जुटा हुआ है. बता दें, सीमा के पाकिस्तान से भागकर भारत आने पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी तहलका मचा हुआ है. यहां तक की सिंध प्रांत में तो हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं.