Pakistan से Seema Haider के आने के बाद Sachin Meena के परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, भुखमरी की नौबत!

पाकिस्तान से सचिन के प्यार में भारत पहुंचने का दावा करने वाली सीमा हैदर मुश्किलों में है. सीमा हैदर मामले की वजह से सचिन के परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा है. सीमा हैदर के आने के बाद सचिन और उनके पिता दोनों बेरोजगार हो गए हैं..