Pakistan में महिलाओं से कैसा होता है सलूक? Seema Haider से जानिए

Pakistan में महिलाओं से कैसा होता है सलूक? Seema Haider से जानिए. दरअसल सीमा पाकिस्तान के उस इलाके से आती हैं जहां लड़कियां अपने प्रेम को अक्सर जाहिर नहीं करती. हर साल अपने प्यार का खुलेआम इजहार करने के 'आरोप' में यहां दर्जनों लड़कियों को मार दिए जाने की रिपोर्टें भी सामने आती हैं. इस बात को सीमा भी मानती हैं, कि उनके यहां किस कदर लड़कियों को दबा कर रखा जाता है और उनका कत्ल कर दिया जाता है..