पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भागकर आईं सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी दोनों मुल्कों में खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं, लेकिन एक कहानी उस पति गुलाम हैदर की भी है, जिसे सीमा पीछे छोड़ आई हैं। आरोप हैं कि सीमा हैदर अपने साथ सात तोला सोना और लाखों रुपए लेकर आई है. गुलाम का दावा है कि सीमा ने कुछ महीने पहले उनसे 3 लाख रुपए लिए थे। भारत आने से पहले उधार में 70 हजार का फोन भी लिया। उस पर पाकिस्तान के बैंक में लाखों रुपए का लोन है।