Pakistan है कि मानता नहीं. Kashmir पर राग अलापना बंद नहीं करता. जबकि वो जानता है कि यदि वो कश्मीर का मुद्दा उठाएगा तो भारत से उसे मुंह की खानी पड़ेगी. पाकिस्तान ने एक बार फिर वही गलती कर दी, यूनाइटेड नेशंस में पाकिस्तानी विदेश मंत्री Bilawal Bhutto Zardari ने कश्मीर का मुद्दा उठा दिया. जिसके बाद भारत के External Affairs Ministe S Jaishankar ने उसी मंच से पाकिस्तान को जो जवाब दिया है, उसे सुनकर पाकिस्तान की बोलती बंद हो गई है.