Punjab के Moga में T20 World Cup के Final Match में Pakistan की हार के बाद छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई है. इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले. छात्र एक-दूसरे को दौड़ाकर-दौड़ाकर मार रहे थे. घटना में कुछ छात्रों के घायल होने की खबर है. मामला फिरोजपुर रोड स्थित लाला लाजपत राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट कॉलेज का है.#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #T20WorldCup