Pakistan में हाहाकार,आटे और जरूरी चीजों के लिए तरस रहे हैं लोग
Updated Jan 9, 2023, 10:55 PM IST
पाकिस्तान में आटा बहुत महंगा हो गया है। इतना महंगा हो गया है कि लोग खरीद नहीं पा रहे हैं। सरकार जो सस्ते रेट पर आटा बेच रही है, वो आटा भी इतना कम है, वहां लूट मची है। सब्सिडी वाले आटे को खरीदने के लिए भगदड़ मच रही है। वहां पर मौतें हो रही हैं।