Pakistan, दुनिया से कब तक मांगता रहेगा भीख ?
Pakistan की आर्थिक हालत बद से बदतर होती जा रही है. आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहे पाकिस्तान की हर तरफ फज़ीहत हो रही है. पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान के लोगों के पास रोटी के लाले पड़े हैं. कई प्रांतों में तो गेहूं का स्टॉक तक खत्म हो चुका है. कराची और रावलपिंडी में तो आटा 150 रुपये किलो बिक रहा है पाकिस्तान के हालात आज श्रीलंका से बदतर हो चुके हैं वहां कब तख्तापलट हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता.आतंकियों को पालने-पोसने वाला पाकिस्तान जब भी संकट में होता है कटोरा लिए भीख मांगने निकल पड़ता है खासकर अमेरिका और मुस्लिम देशों के सामने ऐसे में सवाल है कि पाकिस्तान आखिरकब ऐसे ही कटोरा लिए भीख मांगता रहेगा.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited