कंगाली के कगार पर पहुंच चुका पाकिस्तान अपनी हरकतों के बाज़ नहीं आ रहा. वहां की अवाम के पास इस वक्त रोटी के लाले पड़े हैं लेकिन पाकिस्तान और वहां के लोग हर चीज को बस धर्म के चश्मे से देख रहे हैं. पाकिस्तान में अबतक ईसाइयों, हिंदुओं, शिया मुसलमानों और अहमदिया समुदाय को निशाना बनाया जा रहा था, इन समुदाय के लोगों का जबरन धर्मपरिवर्तन कर उन्हें इस्लाम कबूल करवाने की खबरें आती रही हैं.लेकिन अब सिख समुदाय के लोग भी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं.