पाकिस्तान के लोग काफी लंबे समय से महंगाई की मार झेल रहे हैं क्योंकि आटा, चावल और दाल समेत रोजमर्रा की चीजों के दाम भयंकर तरीके से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कराची की रहने वाली एक महिला ने आर्थिक तंगी से तंग आकर वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.#timesnownavbharatoriginals #pakistaninflation #karachiwomanoninflation