Pakistan के Waziristan में इस वजह से सड़कों पर उतरे लोग

Pakistan इन दिनों बेहद बुरे हालात से गुजर रहा है. इतने बुरे हालात जिसकी कल्पना कभी भी उसके हुकूमतों ने नहीं की होगी. एक तरफ देश कंगाली के मुहाने पर खड़ा है. दूसरी तरफ देश के दो बड़े हिस्से में सरकार के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन बढ़ रहा है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके के सबसे उत्तरी इलाके Gilgit Baltistan के लोग पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भारत के केंद्र शासित प्रदेश laddakh में मिलाए जाने की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ Waziristan में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों का भी सब्र जवाब दे रहा है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited