Pakistani मॉडल,सिंगर Aneesa Sheikh की इन दिनों क्यों हो रही चर्चा, क्या है Indian Connection ?

Pakistani-अमेरिकन Aneesa Sheikh इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल उन्होंने पाकिस्तान को रीप्रेजेंट करने के लिए इंडियन डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. अनीसा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में बताया है. आइए जानते हैं पाकिस्तानी मॉडल ने इंडियन आउटफिट क्यों पहना.