Pakistani Drone को रोकने के लिए Border Security Force ने बनाया है ये प्लान | Hindi News

Pakistani Drone को रोकने के लिए Border Security Force ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है. भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आने वाला ड्रोन और उसकी बढ़ती गतिविधियां सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के लिए एक चुनौती बनी हुई है. खासतौर पर पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ती ड्रोन गतिविधियों से बीएसएफ बहुत सतर्क है. इसलिए ये प्लान तैयार हुआ है.#PakistaniDrone #BSF#TimesNowNavbharatOriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited