Pakistani Expert ने India से बंटवारे के तरीके को क्यों बताया गलत?
आजादी और बंटवारे के 75 साल बीत जाने के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन-आसमान का फर्क है. कम आबादी और संसाधनों से भरपूर होने के बावजूद आज पाकिस्तान कंगाली के कगार पर खड़ा है. वहीं, विश्व पटल पर भारत एक सुपरपावर की तरह पर उभर रहा है. पाकिस्तान के हालात दिन पर दिन बदत्तर होते जा रहे हैं. ऐसे हालात में जिस भारत देश को वह अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता आ रहा है, उसी के साथ जाने के लिए पाकिस्तान के लोग लालायित दिख रहे हैं. पाकिस्तान के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स भारत की तारीफ करते हैं और अपनी सरकार को कोसते दिखते हैं. और अब तो अमेरिका में मौजूद पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन साजिद तरार ने यहां तक कहा है कि भारत और पाकिस्तान का बंटवारा वह गलती थी जिसका खामियाजा आज तक मुल्क भुगतने को मजबूर है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited