Pakistani मूल के Hindu Zed Tarar जानिए इन दिनों चर्चा में क्यों ?

अमेरिकी विदेश विभाग में प्रवक्ता Zed Tarar इन दिनों सुर्खियों में हैं. हिंदी बोलने वाले तरार पाकिस्तानी मूल के हैं. उनकी हिंदी के कठिन शब्दों पर भी उनकी अच्छी पकड़ है. वो अकसर टीवी चैनल्स पर भी नजर आते हैं. G20 के दौरान स्टेट डिपार्टमेंट ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है. इस वीडियो में जेड तरार के बारे में जानते हैं