Pakistani PM Shehbaz Sharif आए PM Narendra Modi की शरण में !
Pakistan को समझ में आ गया है कि कंगाली के मुहाने पर खड़े इस देश का हिन्दुस्तान से कोई मुकाबला नहीं है. पाकिस्तान का मीडिया PM Narendra Modi की खुलकर तारीफ कर रहा है और कह रहा है कि भारत हर लिहाज से ताकतवर है. लिहाजा अब पाकिस्तान सरकार शांति चाहती है. Pakistani PM Shehbaz Sharif ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को बातचीत के लिए मैसेज भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि आइए बैठ कर बात करते हैं. शरीफ ने बातचीत का यह संदेश एक इंटरव्यू के जरिए दिया है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited