Pakistani Seema Haider :पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रह रही सीमा हैदर से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ATS की पूछताछ में उससे हर पहलू पर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं.कहा जा रह है कि एटीएस की टीम ने सीमा और सचिन को आमने-सामने बैठाकर भी सवाल-जवाब किए.कई सवालों का जवाब देते वक्त वो बुरी तरह फंस गई, उसके बयानों में विरोधाभास साफ दिख रहा है. सीमा को वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान भेजने का इंतजाम तो नहीं हो रहा.सीमा शुरू से कह रही है कि उसे पाकिस्तान वापस नहीं जाना वो भारत में ही अब सचिन के साथ रहना चाहती है.