Pakistani Seema Haider Update: सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक में लोगों की जुबां पर है. सचिन को पाने की खातिर पाकिस्तन से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई सीमा की प्रेम कहानी का सच क्या है ये अब भी सवाल बना हुआ है. गुलाम हैदर के मुताबिक वो सीमा और अपने बच्चों की खातिर पाकिस्तान से पैसे कमाने सऊदी अरब गया ताकि उनकी अच्छे से देखभाल हो सके लेकिन सीमा ने इस बात की बिल्कुल कद्र नहीं की. इस बीच सीमा के ससुर का एक और नया बयान सामने आया है.सीमा हैदर के ससुर अमीर जान ने सीमा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अमीर जान के मुताबिक उनका बेटा गुलाम और सीमा अपनी जिंदगी में एकदम खुश थे. उनके मुताबिक बेटे गुलाम ने उन्हें कभी एक पैसा तक नहीं दिया लेकिन वो हर महीने अपनी पत्नी सीमा हैदर को लाखों रुपये भेजा करता था.