Pakistani Seema Haider: Bhagwan Shiv की भक्ति में डूबीं सीमा

Pakistani Seema Haider: Sawan का पवित्र महीना चल रहा है. भक्त, भगवान शिव की आराधाना में डूबे हुए हैं. आज हम आपको एक ऐसी शिव भक्त से मिलवाने जा रहे हैं जिनका ताल्लुक पाकिस्तान से है. जी हां हम बात कर रहे हैं Sachin Meena के प्यार में दीवानी Pakistan से भागकर भारत आईं Seema Haider की. पहले से चार बच्चों की मां सीमा ने दावा किया है कि इन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और आज कल सीमा पूरी श्रद्धा के साथ भगवान की पूजा कर रही हैं. इतना ही नहीं रोज सुबह तुलसी के पौधे को जलार्पण भी करती हैं. सीमा हैदर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सावन के इस महीने में सीमा हैदर भगवान शिव की भक्ती और आराधना में डूबी हुई हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited