पाकिस्तान से सरहद पार कर भारत आईं सीमा हैदर लगातार खबरों में हैं। अब कहा जा रहा है कि सीमा और सचिन को बिग बॉस में जाने का ऑफर मिला है। सीमा ने एक वीडियो जारी कर इस खबर पर मुहर भी लगा दी। हालांकि उनका कहना है कि अभी वह इस टीवी शो में जाने का मन नहीं बना पा रही हैं। सीमा हैदर और सचिन मीणा की जोड़ी जल्द बड़े टीवी शो में नज़र आ सकती है। दावा किया जा है कि उनको नामी रियलिटी शो बिग बॉस और कॉमेडी के लिए ऑफर मिला है। हालांकि दोनों ने अभी किसी शो में शामिल नहीं होने की बात कही है। शो में ऑफर मिलने की बात भी सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कही है। साथ ही उनका कहना है कि अभी उसमें जाने का उनका कोई मन नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि वह बिग बॉस में शामिल होते हैं तो मामले की जानकारी मीडिया समेत अन्य लोगों को जरूर दी जाएगी।