Pakistani Seema Haider की पहले पति गुलाम हैदर से Live तकरार !

Pakistani Seema Haider:कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती.पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर सचिन मीणा के प्यार में ऐसी दीवानी हुईं के सरहद की भी परवाह नहीं की.पाकिस्तान से सरहद पार कर सीमा नेपाल के रास्ते भारत आ गईं. पहले से 4 बच्चों की मां सीमा अब सचिन मीणा के साथ जीने मरने की खसमें खा रही हैं.सीमा अब कभी पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहतीं.सीमा ने अपने पहले पति गुलाम हैदर से तंग आकर इतना बड़ा कदम उठाया है. सीमा की मानें तो गुलाम ने उनको हद से ज्यादा तंग किया.