PAKISTANI SEEMA HAIDER LOVE STORY: सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने PM MODI से क्यों लगाई गुहार ?

PAKISTANI SEEMA HAIDER LOVE STORY:अपने प्यार को पाने के खातिर पाकिस्तान से भागकर भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ सुर्खियों में बनी हुई हैं. भारत के सचिन मीणा को अपना दिल दे बैठीं सीमा पहले से 4 बच्चों की मां हैं. वो अपने पहले पति गुलाम हैदर से इतना तंग आ गईं कि उन्होंने पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान में सचिन के साथ जिंदगी गुजारने की ठानी.वो अब भारत में ही रहना चाहती हैं.वहीं सऊदी में रह रहे सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने वहीं से सीमा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. गुलाम ने आरोप लगाया है कि सीमा उसके भेजे गई पैसों से खरीदे गए घर को बेचकर भारत भाग आई. गुलाम ने सीमा पर अपने बच्चों को भड़काने का आरोप लगाया.गुलाम ने दावा किया उसने सीमा को तलाक नहीं दिया.