Pakistani Seema Haider को Sachin ने दिया Janmashtami गिफ्ट?!

अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से चलकर भारत पहुंची सीमा हैदर और सचिन के साथ उनकी प्रेम कहानी इन दिनों भारत-पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी पोपूलर हो चुकी है. सीमा हैदर के भारत आने के बाद उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए गए. किसी ने सीमा को पाकिस्तान का खुफिया एजेंट बताया, तो किसी को सीमा के भीतर सच्चे प्यार को पाने की भनक दिखी. ऐसे में सीमा हैदर ने भारत आकर हर त्योहार मनाना सीख लिया है...जन्माष्टमी के त्योहार पर सीमा हैदर को प्रेमी सचिन ने गिफ्ट दिया है. सीमा ने इस गिफ्ट की तस्वीरें इंस्टग्राम पर शेयर की हैं.सीमा ने वीडियो में गिफ्ट खोलकर भी दिखाया. दरअसल , सचिन ने सीमा हैदर को जन्माष्टमी में राधा-कृष्ण की तस्वीर और मूर्ति गिफ्ट की है।