Pakistani Seema Haider: Pakistan से भागकर भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ सुर्खियों में बनी हुई हैं. भारत के सचिन मीणा को अपना दिल दे बैठीं सीमा पहले से 4 बच्चों की मां हैं. वो अपने पहले पति गुलाम हैदर से इतना आजिज़ आ गईं कि उन्होंने पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान में सचिन के साथ जिंदगी गुजारने की ठानी. पाकिस्तान से भारत अवैध रूप से आई सीमा हैदर अब अपने प्रेमी सचिन को पति मान चुकी हैं. वो सचिन के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. कुछ भी त्याग कर सकती हैं.वह उसके साथ रहते हुए न सिर्फ हिंदू धर्म अपना चुकी हैं बल्कि उन्होंने चिकिन बिरयानी, मांस मछली सब खाना छोड़ दिया है. अब वो ससुराल की परंपराओं के मुताबिक शुद्ध शाकाहारी भोजन ही ले रही है. उनके भगवान की पूजा करते हुए फोटो भी सामने आ रहे हैं.