Pakistani Seema Haider आखिरकार UP ATS के सवालों में फंस गई है. वह सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गई है. यूपीएटीएस ने 17 जुलाई को सीमा और सचिन से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. आज भी दोनों से पूछताछ की गई है. यूपीएटीएस की कोशिश यह जानने की है कि यह सच में दो दुश्मन देशों के बीच की एक सच्ची प्रेम कहानी है या सीमा पाकिस्तानी सेना का एक मोहरा है जो भारत में किसी खास मकसद से भेजी गई है.