Pakistani Seema Haider Update:पाकिस्तानी सीमा हैदर अब UP ATS के रडार पर आ चुकी है. 18 जुलाई की सुबह तड़के एटीएस की टीम सीमा हैदर, सचिन मीणा और सीमा के ससुर को पूछताछ के लिए एक बार फिर अपने साथ ले गई.एक दिन पहले ही यानी 17 जुलाई को एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा में सीमा के घर से उसे हिरासत में ले लिया था. ATS सीमा के साथ सचिन को भी अपने साथ ले गई थी. ATS ने सीमा से नोएडा के सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम में करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी. अब एक बार फिर यूपीएटीएस सीमा से पूछ कर रही है.