Pakistani Seema Haider Update: क्या Ghulam को लेकर सीमा ने झूठ बोला ?

Pakistani Seema Haider Update:पाकिस्तानी सीमा हैदर के झूठ से एक-एक कर पर्दा उठता जा रहा है. सीमा हैदर को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है.सीमा भले ही अपने पहले पति गुलाम हैदर को लेकर जो भी बोल रही हो लेकिन उसके एक एफिडेविट से जो कहानी निकलकर सामने आ रही है वो चौंकाने वाली है और सीमा पर सवाल खड़े कर रही है. सीमा की मानें तो गुलाम से उसका तलाक हो चुका है वो उसके साथ अब कभी नहीं रहना चाहती. सीमा ये भी कह चुकी है कि उसकी और गुलाम ने लव मैरिज नहीं की थी लेकिन उसका ये झूठ भी पकड़ा गया है.सूत्रों का दावा है कि सीमा ने गुलाम से भागकर शादी की थी.