Pakistani Seema Haider Update: क्या अब सीमा का Psychological Test होगा ?

Pakistani Seema Haider Update: पाकिस्तानी सीमा हैदर क्या वाकई अपने प्यार सचिन को पाने की खातिर पाकिस्तान से भागकर भारत आई या फिर सीमा पाकिस्तनी जासूस है ये सवाल अब भी बना हुआ है. यूपी एटीएस सीमा और सचिन मीणा से कई राउंड की पूछताछ कर चुकी है. उसकी कई बातों से जांच एजेंसियों का शक गहराता जा रहा. बताया जा रहा है कि सीमा का मेंटल स्टेटस जानने के लिए जल्द ही उसका साइकोलॉजिकल टेस्ट करवाया जा सकता है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited