Pakistani Seema Haider | भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी इन दिनों एक ही नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है और वो नाम है सीमा हैदर का...पाकिस्तान से भागकर नेपाल के रास्ते भारत आईं सीमा हैदर.सचिन मीणा के प्यार में ऐसी दीवानी हुईं के वतन,परिवार,घर बार सब छोड़ आईं. इस बीच सीमा हैदर के ठकुराइन के नाम से बुलाए जाने के कथित वीडियो पर बड़ा विवाद खड़ा होता दिख रहा है.राजपूत उत्थान सभा ने इस पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग कर डाली है. राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने कहा है कि सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद को सीमा ठाकुर या ठकुराइन पुकारे जाने की इच्छा जता रही हैं.इस बात पर राजपूत समाज में गुस्सा है. उनका कहना है कि सीमा हैदर को ठकुराइन शब्द इस्तेमाल करने का कोई अधिकार नहीं है.