Pakistani Seema Haider: सीमा हैदर राज़ खुलने से पहले कहां गायब ?
Pakistani Seema Haider:जो पाकिस्तानी सीमा हैदर पिछले कई दिनों से देशभर की मीडिया में छाई हुई थी, जिस सीमा को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी थी...कोई उसे जासूस बता रहा है तो कोई पिता के जुल्म का शिकार.जिस सीमा को लेकर लगातार पाकिस्तान से धमकियां आ रही थीं वो सीमा हैदर आखिर अचानक कहां गायब है. क्यों सीमा का कोई अता-पता नहीं है.सीमा को अखिरी बार शुक्रवार यानी 14 जुलाई की रात को देखा गया था.पड़ोसी के मुताबिक आखिरी बार सीमा और सचिन साथ देखे गए थे लेकिन 15 जुलाई की सुबह से सीमा और सचिन का कोई पता नहीं.जिसके बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited