Pakistani Seema Haider:सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इन दिनों बस सीमा हैदर का जिक्र है. पाकिस्तानी सीमा को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. कोई सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहा है तो कोई कह रहा है कि उसने अपने पति गुलाम हैदर के साथ धोखा किया तो कोई सीमा के सचिन मीणा के साथ नई जिंदगी गुजराने के फैसले को सही बता रहा है.सीमा हैदर के मुताबिक वो इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपना चुकी हैं, हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक ही उन्होंने सचिन मीणा से शादी की है.वहीं, सीमा के ससुर अमीर खान ने सीमा और अपने पोतों की गुमशुदगी की तहरीर पुलिस में दी थी.अमीर खान ने इस शिकायत में सीमा के 4 बच्चों और उसकी गुमशुदगी से लेकर और भी कई बातें का जिक्र है.