Pakistani Seema Haider: पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर जो पिछले कई दिनों से खबरों में बनी हुई है पिछले करीब 48 घंटे से वो और सचिन मीणा का कोई सुराग नहीं है.दोनों कहां है किसी को नहीं पता.सीमा हैदर की तलाश में और उससे पूछताछ करने यूपी पुलिस की टीम ग्रेटर नोएडा में रबुपुर गांव पहुंची.सीमा हैदर के गायब होने के पीछे की एक थ्योरी ये भी बताई जा रही है कि लोगों से परेशान होकर सीमा और सचिन फिलहाल कईं चले गए हैं. दूर-दूर से लोग सीमा- सचिन को देखने आ रहा हैं. सचिन के घर के बाहर लगातार मीडिया का जमावड़ा भी है. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि सीमा की तबीयत ठीक नहीं है.