Pakistani Seema Haider: अपने ही बयानों में उलझ गई सीमा हैदर ?

Pakistani Seema Haider:पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर शक की सुई गहराती जा रही है.सीमा हैदर और सचिन को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं.ये सवाल अभी भी बना हुआ है कि कहीं पाकिस्तान से भागकर आई सीमा जासूस तो नहीं. बातों में माहिर सीमा की बातों में कितना दम है सच्चाई है ये फिलहाल कोई नहीं जानता. जांच एजेंसियां सीमा पर नजर रखे हुए हैं. पहले से 4 बच्चों की मां सीमा हैदर की प्रेमी कहानी पर यकीन करना अब भी लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.सीमा कह चुकी है कि उसके पहले पति गुलाम हैदर का उससे तलाक हो चुका है.सीमा का पति गुलाम सऊदी में रहता है.लेकिन टाइम्स नाउ नवभारत पर इंटरव्यू के दौरान जब सीमा का गुलाम से सामना हुआ तो वो गुलाम से तलाक देने के लिए गुहार लगाने लगी.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited