Pakistani Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में है.सीमा हैदर के सोशल मीडिया पर और मीडिया के सामने आए बयानों के बाद पुलिस को उसके दिए गए बयानों में विरोधाभास नजर आ रहा है. जांच एजेंसियां और पुलिस सीमा हैदर पर नजर बनाए हुए हैं.यही वजह है कि 16 जुलाई को अचानक नोएडा पुलिस रबूपुरा में सचिन के घर पहुंच गई.पहले पुलिस के कहने के बाद भी सचिन मीणा के परिवार ने दरवाजा नहीं खोला और पुलिस को बाहर इंतजार करना पड़ा, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस अंदर दाखिल हो गई. पुलिस ने तकरीबन 1 घंटे सचिन और सीमा हैदर से पूछताछ की. ये पूछताछ उन बिंदुओं पर थी, जिन पर पुलिस को शक नजर आ रहा है.