पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर फिल्म बनाने को लेकर एक बार फिर बवाल मच गया है. मेरठ के रहने वाले अमित जानी को सपा नेता के बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी चेतावनी दी थी कि पाकिस्तानी महिला को लेकर न तो फिल्म बनाई जाए और न ही कोई रोल ऑफर किया जाए. नहीं तो मनसे की धड़क कार्रवाई के लिए तैयार रहें. जिसके बाद अमित जानी ने इसका जवाब भी दिया था, दरअसल, जब से इस फिल्म को लेकर चर्चा हुई है तभी से फिल्म कराची टू नोएडा को लेकर विवाद नहीं रहा है, ऐसे में अमित जानी ने मेरठ एस.एस.पी को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करने कि मांग की हैं।