Palestine जंग के बीच बच्ची ने लिया जन्म

Israel-Palestine के बीच बीते 7 अक्टूबर से जंग जारी है.जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.इन सबके बीच एक राहत देने वाली खबर आई है. Gaza के Nasser hospital में युद्ध के बीच एक नवजात बच्ची ने जन्म लिया है जिसकी मां जंग में घायल हो गई थी.