महाराष्ट्र के पालघर में एक अजीबोगरीब एक्सीडेंट की वीडियो सामने आई है। पालघर बस स्टैंड पर एक बस बैक हो रही थी, इसी दौरान पास खड़ी दीवार से बस की हल्की सी टक्कर हो जाती है। दीवार पास खड़े तीन लोगों पर गिरती है जिसमें दो तो भागने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन एक बच्चा इसकी चपेट में आ जाता है। देखें वायरल वीडियो#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#ViralVideo