संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है. ऐसे में अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने इस संबंध में बात की. उन्होंने कहा कि अगर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है, तो जरूर ही कोई अहम मुद्दा होगा. इसके साथ ही उन्होंने जनता के हित के लिए विपक्ष को साथ आने की नसीहत भी दी. साथ ही नए पार्लियामेंट को लेकर भी सांसद नवनीत राणा ने अपनी बात रखी.