बिहार में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर बवाल मचा हुआ है। गुरूवार 13 जुलाई को बिहार में शिक्षक बहाली के मुद्दे पर राजधानी पटना में बीजेपी ने विधानसभा तक विरोध मार्च का आयोजन किया। लेकिन जाक बंगला चौराहे पर इस मार्च को पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। इस दौरान बिहार पुलिस ने जुलूस रोकेने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस और वॉटर कैनन का सहारा लिया। इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई। विजय कुमार सिंह जहानाबाद बीजेपी जिला ईकाई के महामंत्री थे।