दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार की राजधानी पटना में छापेमारी की थी। पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए जब यह गैंग इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड का रैकेट निकला। ये गिरोह देसी और विदेशी महिलाओं से फोन करा कर लोगों को झांसे में लेता था। इसके बाद शुरू होता था साइबर फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का दौर। #TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#CyberFraud