Patna में International Cyber Fraud Racket का भंडाफोड़, Delhi Crime Branch ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार की राजधानी पटना में छापेमारी की थी। पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए जब यह गैंग इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड का रैकेट निकला। ये गिरोह देसी और विदेशी महिलाओं से फोन करा कर लोगों को झांसे में लेता था। इसके बाद शुरू होता था साइबर फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का दौर। #TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals#CyberFraud