PCB Chief Zaka Ashraf को अहमदाबाद में मिली Pakistan को हार के बाद क्यों लगा बुरा?
Updated Oct 17, 2023, 11:15 PM IST
भारत को दुश्मन देश बताकर विवादों में घिरने वाले पीसीबी चीफ जका अशरफ को लेकर अब अजीब खबरें बाहर आ रही है. कहा जा रहा है कि अहमदाबाद की हार को वो पचा नहीं पाए हैं और तिलमिलाकर वापस अपने वतन लौटे हैं.