PM Modi का झुग्गीवासियों को बड़ा तोहफा, 3,024 लाभार्थियों को EWS फ्लैट की चाभी

डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं। कालकाजी एक्सटेंशन परियोजना के तहत कालकाजी में स्थित भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप नामक तीन स्लम क्लस्टरों का पुनर्वास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।#TimesNowNavbharatOriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited