PM Modi ने 6 साल पहले ऐसा क्या कदम उठाया जिससे आज भारत, चीन से मुकाबला कर पा रहा?| Sushant Sinha

भारत को 36वां और आखिरी Rafale Fighter Jet मिल गया है. 2016 में भारत और फ्रांस के बीच हुई 60 हजार करोड़ रुपये की डील के तहत कुल 36 राफेल विमानों को भारत भेजने का सौदा हुआ था. तवांग में भारत के खिलाफ चीन की उकसाने वाली कार्रवाई को कैसे PM Modi ने 6 साल पहले ही समझ लिया था और इसके तहत ही क्या कदम उठाया था. जानिए सुशांत सिन्हा से.#PMModi#China#SushantSinha