PM Modi पर AAP नेता की विवादित टिप्पणी से भड़की Congress, बघेल का बड़ा बयान
Chhattisgarh के CM Bhupesh Bhagel ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने Gujarat में AAP के उस नेता पर कार्रवाई की मांग की है, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, सीएम बघेल ने पीएम मोदी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कड़ी आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा कि गुजरात AAP प्रभारी गोपाल इटालिया इस मामले में तुरंत माफी मांगे.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited