PM Modi पर बनी BBC Documentary पर Congress छोड़ने वाले Anil Antony को लेकर ये चर्चा गरम

कांग्रेस नेता A K Antony के बेटे Anil Antony ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का एलान किया है. उन्होंने कांग्रेस के अपने सभी पद छोड़ दिए हैं. अनिल एंटनी कांग्रेस पार्टी की केरल ईकाई के डिजिटल संचार प्रमुख का पद संभाल रहे थे. उन्होंने 24 जनवरी को बीबीसी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी पर बनाई गई विवादित डॉक्यूमेंट्री का विरोध किया था और इस पर एतराज जताया था. जिसके एक दिन बाद ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. उनका आरोप है कि उन पर एक ट्वीट को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. अब उनके BJP में जाने की चर्चा तेज हो गई है.