PM Modi के खिलाफ Britain के एक मशहूर मीडिया समूह की ओर से बनाई गई Documentary को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा.BJP से राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने ब्रिटिश मीडिया समूह पर चीनी कंपनी से पैसा लेकर भारत विरोधी डॉक्यूमेंट्री बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- ब्रिटिश मीडिया समूह को चीनी कंपनी हुवेई ने मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसा दिया है. अब ब्रिटेन का ये मीडिया समूह चीनी एजेंडे को ही आगे बढ़ा रहा है.#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals